यूपी के महोबा जिले में देर रात बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश व्यापारी से सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. उधर, परिजन व्यापारी को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नाजुक हालत होने के चलते उसे झांसी मेडिकल रेफ़र कर दिया गया. वहीं, सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गुप्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वारदात को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
बता दें कि बीते दिन पनवाड़ी के सर्राफा कस्बा से सटा अलीपुरा देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर ज्वैलरी शोरूम मालिक पर गोलियों की बौछार कर दी. जिससे पनवाड़ी कस्बा के अलीपुरा निवासी सर्राफा व्यापारी अजयकांत सोनी पुत्र दुलीचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल की पुत्री नंदनी बताती है कि उसके पिता की कस्बे के चौबे मार्केट में ज्वैलरी शोरूम है. रोजाना की तरह वो अपनी दुकान को बंद कर बैग में सोने-चांदी के जेवर लेकर घर आ रहे थे तभी घर के पास ही उन पर बदमाशों ने हमला कर कई राउंड गोली चला दी.
बताया गया कि हमले के बाद बेखौफ बदमाश व्यवसाई का सोने-चांदी का भरा बैग लेकर फरार हो गए. जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे. वहीं, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. खून से लथपथ व्यापारी का प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल रेफ़र कर दिया है.
ऐसे वारदात को दिया गया अंजाम
दरअसल, कल शाम के समय चौबे मार्केट स्थित शोरूम को बंद कर अजय मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. तभी घर से दस कदम पहले घात लगाए बदमाशों ने अजय पर हमला बोल दिया. प्रतिरोध किए जाने पर हमलावरों ने एक-एक कर कई राउंड गोलियां व्यवसाई पर दाग दीं. सरेशाम घटी इस वारदात से मौके पर अफरा तफरी मच गई.
हादसे के बाद अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. इस वारदात से व्यापारी दहशत में है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता सहित भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचा है और जांच पड़ताल में जुट गया. एसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जल्द से जल्द सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
नाहिद अंसारी