Maharajganj: छठी की छात्रा को लेकर फरार हो गया टीचर, बिहार से नेपाल तक हो रही तलाश

एक शख्स ने टीचर और छात्रा के रिश्ते को कलंकित कर दिया. दरअसल, टीचर छठी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा की उम्र महज 15 वर्ष बताई जा रही है.

Advertisement
महराजगंज: टीचर पर छात्रा के अपहरण का केस (सांकेतिक फोटो) महराजगंज: टीचर पर छात्रा के अपहरण का केस (सांकेतिक फोटो)

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

यूपी के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने खबर सामने आई है.  यहां एक शख्स ने टीचर और छात्रा के रिश्ते को कलंकित कर दिया. दरअसल, टीचर छठी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा की उम्र महज 15 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पूरी जानकारी दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. जहां कक्षा 6 की छात्रा 8 फरवरी को रोज की तरह अपने घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी. लेकिन फिर घर नहीं लौटी. उसी दिन से स्कूल का ही एक 45 वर्षीय टीचर भी फरार चल रहा है. 

बिहार से नेपाल तक हो रही तलाश 

पुलिस ने शक के आधार पर घटना के दिन से ही अनुपस्थित चल रहे टीचर के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बारे में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने मीडिया को जानकारी दी है. वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के बाद परिजन खुद बेटी की खोजबीन में जुट गए हैं. नेपाल, बिहार के कई शहरों में परिजन खुद ही उसकी तलाश कर रहे हैं.  

Advertisement

क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी टीचर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement