महाकुंभ 2025 के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी माह में रोजाना लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर 27 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या 6,55,878 तक पहुंच गई, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है. साथ ही, स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
प्रशासन के अनुसार, 11 जनवरी से 28 जनवरी तक करोड़ों भक्त काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं. 25 और 26 जनवरी को भी भक्तों की संख्या 5 लाख से अधिक रही. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो प्रशासन और पुलिस के निर्देशों का पालन करें और श्रद्धा एवं संयम के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या का विवरण:
11 जनवरी 2025: 1,42,653 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
12 जनवरी 2025: 3,19,381 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
13 जनवरी 2025: 3,42,646 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
14 जनवरी 2025: 3,61,275 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
15 जनवरी 2025: 4,53,161 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
16 जनवरी 2025: 3,25,737 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
17 जनवरी 2025: 2,64,436 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
18 जनवरी 2025: 2,41,251 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
19 जनवरी 2025: 2,74,630 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
20 जनवरी 2025: 2,51,693 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
21 जनवरी 2025: 2,82,044 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
22 जनवरी 2025: 3,78,821 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
23 जनवरी 2025: 4,11,999 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
24 जनवरी 2025: 4,27,882 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
25 जनवरी 2025: 5,73,810 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
26 जनवरी 2025: 5,57,669 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
27 जनवरी 2025: 6,55,878 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
28 जनवरी 2025: 5,83,251 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
रोशन जायसवाल