I.N.D.I.A में बढ़ी तकरार... सीट शेयरिंग में सपा को मिला धोखा, अखिलेश बोले- चिरकुट नेताओं पर अंकुश लगाए कांग्रेस

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पार्टी शाहजहांपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जाते समय सीतापुर में रुके थे. वो जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे नेताओं के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री स्तर के नेताओं ने लंबी बैठक कर हमारा पूरा डाटा लिया.

Advertisement
सपा मुखिया अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) सपा मुखिया अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. कहा, अगर हमें पता होता कि गठबंधन प्रदेश स्तर पर नहीं होना है तो उस पर विचार करता. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से कहा कि अपने प्रदेश के छोटे और चिरकुट नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर अंकुश लगाएं. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता बीजेपी से मिले हुए हैं.

Advertisement

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पार्टी शाहजहांपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जाते समय सीतापुर में रुके थे. वो जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे नेताओं के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री स्तर के नेताओं ने लंबी बैठक कर हमारा पूरा डाटा लिया.

'कंफ्यूजन क्या रहा, ये नहीं समझ पा रहा'

अखिलेश ने आगे कहा, उसके बाद लगभग 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने की बात हुई. मगर, बाद में जो हुआ वो ठीक नहीं था. कंफ्यूजन क्या रहा, ये नहीं समझ पा रहा. अगर गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है तो ठीक है, जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी. प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया. इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए.

Advertisement

'कौन सी ताकत आजम खान के पीछे साजिश रच रही'

वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की सजा पर बोलते हुए उन्होंने आशा जताई कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. कम से कम इतना जरूर सामने आना चाहिए कि आखिर ऐसी कौन सी ताकत है जो आजम खान के पीछे साजिश रच रही है. आजम खान को सिर्फ इसलिए सजा हुई है क्योंकि वो मुस्लिम हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement