मंदिर में दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर राजनीति गरमाई, पीड़ित से मिलने पहुंचे AIMIM नेता, BSP ने दी आंदोलन की धमकी

लखनऊ के काकोरी में दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ मंदिर परिसर में हुई अमानवीय हरकत ने उत्तर प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. घटना पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
लखनऊ में मंदिर में दलित से दुर्व्यवहार का आरोप (Photo- Screengrab) लखनऊ में मंदिर में दलित से दुर्व्यवहार का आरोप (Photo- Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

लखनऊ के काकोरी इलाके में दलित बुजुर्ग के साथ मंदिर परिसर में की गई अमानवीय हरकत को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. आरोप है कि शीतला माता मंदिर के पास बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग रामपाल से स्थानीय दुकानदार स्वामीकांत उर्फ पम्मू ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं बल्कि उन्हें जबरन पेशाब चाटने और मंदिर परिसर धुलवाने पर मजबूर किया.​

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर एससी/एसटी एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. डीसीपी पश्चिम रीमा प्रसाद ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और सरकार दलितों एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.​

यह भी पढ़ें: 'गालियां दीं, पेशाब चटवाई...', लखनऊ के शीतला माता मंदिर में दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार, आरोपी गिरफ्तार

मामले को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि "भाजपा राज में दलित होना अपराध बना दिया गया है, यह नया भारत नहीं बल्कि अमानवीय समाज का संकेत है." समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी इस घटना को "मानवता पर कलंक" बताया और राज्य सरकार से आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इसे "संविधान की आत्मा पर प्रहार" करार दिया.​

Advertisement

AIMIM और BSP की सक्रियता

घटना के बाद एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी पीड़ित से मिलने पहुंचे. उन्होंने रामपाल रावत को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और अधिकारियों से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि "जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा, एआईएमआईएम सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी."

दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गौतम की अगुवाई में काकोरी पहुंचा. उन्होंने घटना को "समाज को झकझोर देने वाला" बताया और चेतावनी दी कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो बसपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा, "दलितों के सम्मान और सुरक्षा के मुद्दे पर पार्टी पीछे नहीं हटेगी."

यह भी पढ़ें: रायबरेली लिंचिंग: ड्रोन चोर समझकर दलित युवक की हत्या, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक 16 गिरफ्तार

जनाक्रोश और प्रशासनिक कार्रवाई

पीड़ित रामपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सांस के मरीज हैं और अचानक तबीयत बिगड़ने पर मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गए थे. उसी वक्त यह घटना हुई. गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना के खिलाफ नाराजगी है. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की सख्त सजा की मांग की है. स्थानीय सामाजिक संगठनों ने इसे "दलित समाज के खिलाफ बढ़ते अत्याचार" का उदाहरण बताया है.​​

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement