'गालियां दीं, पेशाब चटवाई...', लखनऊ के शीतला माता मंदिर में दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के काकोरी में शीतला माता मंदिर परिसर में गलती से पेशाब हो जाने पर बीमार दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ. आरोपी स्वामीकांत उर्फ पम्मू ने उन्हें पेशाब चाटने और परिसर धुलवाने को मजबूर किया. पीड़ित ने थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस ने घटना की निंदा की है.

Advertisement
लखनऊ में मंदिर में दलित से दुर्व्यवहार का आरोप (Photo- Screengrab) लखनऊ में मंदिर में दलित से दुर्व्यवहार का आरोप (Photo- Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में बीमार दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई. पीड़ित बुजुर्ग की पहचान हाता हजरत साहब निवासी रामपाल के रूप में हुई, जो सांस की बीमारी से पीड़ित हैं. बीते सोमवार को रामपाल मंदिर प्रांगण में बैठे थे, इसी दौरान बीमारी के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई. 

Advertisement

इस पर नाराज होकर स्वामीकांत उर्फ पम्मू, जो काकोरी का ही रहने वाला बताया जा रहा है, ने बुजुर्ग को गालियां दीं और "मंदिर अपवित्र" करने का आरोप लगाया. आरोप है कि रामपाल से "मंदिर की शुद्धि" के नाम पर पेशाब चटवाई और फिर मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया. इस दौरान रामपाल द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है. 

पीड़ित रामपाल ने घटना के बाद काकोरी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और न्याय की मांग की. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

वहीं, स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- 'किसी की भूल का अर्थ ये नहीं कि उसे अपमानजनक अमानवीय सजा दी जाए. परिवर्तन ही परिवर्तन लाएगा.'

Advertisement

मंदिर में दलित से अमानवीय व्यवहार का आरोप, सियासत शुरू 

आपको बता दें कि दिवाली के दिन लखनऊ के मंदिर के पास एक बुजुर्ग दलित आदमी को कथित तौर पर जमीन चाटने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उस पर वहां पेशाब करने का आरोप था. उधर, 60 साल के दलित आदमी के पोते ने दावा किया है कि उसके दादा को सांस लेने में दिक्कत है, और खांसते समय गलती से पेशाब हो गया था. 

पुलिस के मुताबिक, यह कथित घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे हुई, और आरोपी ने दावा किया है कि दलित आदमी को सिर्फ जमीन चाटने के लिए मजबूर किया गया था. अब इस घटना से राजनीतिक बहस शुरू हो गई और विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधा. 

शिकायत में, रामपाल रावत ने कहा, "कल शाम, मैं लखनऊ के काकोरी इलाके में शीतला माता मंदिर में पानी पी रहा था, तभी स्वामीकांत ने मुझ पर पेशाब करने का आरोप लगाया. मैंने कहा कि मैंने पेशाब नहीं किया है, और वहां पानी गिर गया है." शिकायत करने वाले ने पुलिस को बताया, "लेकिन, वह (पम्मू) नहीं माना और मुझे जातिवादी गालियां दीं. उसने मुझे धमकाया और मुझसे पेशाब चाटने को कहा."

रामपाल रावत के पोते मुकेश कुमार ने बताया, "मेरे दादाजी को सांस लेने में दिक्कत है. अगर वह बताई गई दवाएं नहीं लेते हैं, तो शायद वह बच नहीं पाएंगे. कल शाम उन्हें खांसी आने लगी और गलती से पेशाब हो गया. इसके बाद पम्मू वहां आया और मेरे दादाजी को जातिवादी गालियां देने लगा."

Advertisement

मुकेश कुमार ने कहा कि उनके दादाजी डर गए और जब उनसे चाटने को कहा गया, तो उन्होंने पेशाब चाटा. उन्होंने दावा किया कि इसके बाद आरोपियों ने रामपाल से वह जगह धुलवाई. दादाजी ने रात में किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया. उन्होंने आज यानी कि मंगलवार को घटना के बारे में बताया. पोते ने कहा, "इसके बाद, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई."

मुकेश कुमार ने यह भी कहा कि मुख्य मंदिर उस जगह से कम से कम 40 मीटर दूर था, जहां उनके दादा ने गलती से पेशाब कर दिया था. फिलहाल, आरोपी स्वामीकांत के खिलाफ BNS सेक्शन 115(2), 351(3) और 352 व अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. 

कांग्रेस के आरोप, पुलिस का जवाब 

X पोस्ट में कांग्रेस ने कहा, "लखनऊ में, एक RSS वर्कर ने एक बुजुर्ग दलित आदमी को अपना पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया. बुजुर्ग आदमी एक मंदिर के आंगन में बैठा था, जब बीमारी की वजह से उसने गलती से पेशाब कर दिया." पार्टी ने दावा किया, "गुस्से में एक RSS वर्कर मौके पर पहुंचा और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए, उसे पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया." हालांकि, पुलिस ने कहा कि आरोपी का RSS से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

कांग्रेस ने आगे कहा, "BJP शासित उत्तर प्रदेश में हुई यह घटना इंसानियत पर धब्बा है. कांग्रेस ने कहा, "यह घटना RSS-BJP की दलित विरोधी सोच की निशानी है. दलितों के लिए नफरत उनके खून में है. इसीलिए वे संविधान खत्म करके देश में 'मनुवाद' लागू करना चाहते हैं, ताकि वे जाति के आधार पर लोगों का शोषण कर सकें."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement