हरदोई में तेंदुए की दहशत, 15 लोगों को कर चुका है घायल

हरदोई में तेंदुए की दहशत की वजह से ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब तक 15 लोगों को घायल कर चुका है. कुछ की हालत गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सुबह कॉम्बिंग के बाद वन विभाग की टीम मौके से नदारद रही. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तेंदुए की दहशत की वजह से ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया.

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. फिर उसके घर में घुसकर महिलाओं को भी जख्मी कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब तक 15 लोगों को घायल कर चुका है.

Advertisement

इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सुबह कॉम्बिंग के बाद वन विभाग की टीम मौके से नदारद रही. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. प्रशासन तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. 

तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ-पीलीभीत से बुलाई टीम 

ग्रामीणों ने गुरुवार को तेंदुए को पिपमेंट के खेत में आराम करते देखा था. इसके बाद मोबाइल में उसकी फोटो खींच ली थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया गांव से लेकर खेत में तेंदुए की तलाश की जा रही है.

तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ और पीलीभीत से टीम बुलाई गई है. तब तक स्थानीय वनकर्मी गांव में मौजूद हैं और तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल मध्यरात्रि के बाद से दोपहर तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी वन विभाग को नहीं मिली है. 

Advertisement

पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक मुरली कठेरिया ने बताया कि गांव में तेंदुआ कई लोगों को घायल कर चुका है. वन विभाग की टीम वन विभाग को सूचित किया गया था. वन विभाग की टीम कुछ समय के लिए कहीं चली गई थी, जिस पर गांव वालों को यह लगा कि टीम चली गई है.

इसी बात को लेकर उनके द्वारा जाम लगाया गया था. प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. वर्तमान में वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. लखनऊ और पीलीभीत से तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम बुलाई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement