लेडी डॉन काजल खत्री से पूछताछ कर रही नोएडा पुलिस, खुल सकते हैं कई राज

दिल्ली पुलिस ने नोएडा से लेडी डॉन काजल खत्री को बुधवार को गिरफ्तार किया था. नोएडा पुलिस ने एयरलाइन क्रू मेंबर हत्याकांड में शामिल काजल को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.

Advertisement
लेडी डॉन काजल खत्री लेडी डॉन काजल खत्री

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

नोएडा में एयरलाइन क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक दिन पहले कुख्यात लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद काजल को 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा पुलिस के हवाले किया गया है. यहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

काजल खत्री दिल्ली में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी है. उन्होंने मंदिर में शादी की थी. कपिल मान के जेल में रहने के बावजूद काजल बाहर से उनके सारे कामकाज देखती है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड में शामिल शूटरों से लेकर हथियारों की उपलब्धता तक सबकुछ काजल ने ही मैनेज किया था.

Advertisement

गैंगवार में काजल सहित 10 लोग पर हुई है कार्रवाई
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के अनुसार इस गैंगवार में शामिल काजल खत्री समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही दो शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नोएडा से लेडी डॉन काजल खत्री अरेस्ट, एयरलाइन क्रू मेंबर का कराया था कत्ल

जनवरी में हुई थी एयरलाइ क्रू मेंबर की हत्या
बता दें कि 19 जनवरी को सेक्टर 104 में दिनदहाड़े एयरलाइन क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या की गई थी. इस मामले में काजल खत्री की भूमिका सामने आने के बाद नोएडा पुलिस लगातार काजल के तलाश में थी. हालांकि काजल को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. अब नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस ने 24 घंटे के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement