मुजफ्फरनगर: आराम कर रहे थे कांवड़िए, युवक आया और थूक दिया, बवाल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पुरकाजी कस्बे में कांवड़ मार्ग पर सोमवार को समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने कांवड़ पर थूक दिया. हालांकि, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
थूकने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार थूकने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पुरकाजी कस्बे में कांवड़ मार्ग पर सोमवार को समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने कांवड़ पर थूक दिया. जिसके बाद कांवड़ियों ने एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान गुस्साए शिवभक्त कांवड़ियों ने सड़क की एक साइड पर जाम लगाकर एक घर में भी जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. हालांकि सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद कांवड़ियों को शांत कराया और हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगाकर उनकी कांवड़ को आगे के लिए रवाना किया.

Advertisement

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक उस्मान के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी को मुक़बाधिर बताया जा रहा है. जिसके लिए पुलिस साइलेंट लैंग्वेज वाले इंटरसेप्ट की सहायता लेने की बात कर रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग: चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और कई जोन के ADG होंगे शामिल, उत्तराखंड-दिल्ली-हरियाणा के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ और उनकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे. सोमवार को वो जनपद के पुरकाजी कस्बे में पहुंचे थे. जहां उस्मान नाम के युवक ने कांवड़ पर थूक दिया.

घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कांवड़ियों की टोली से बातचीत कर वीडियो कॉल के द्वारा सलाखों के पीछे बंद आरोपी उस्मान से हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाई. तब जाकर शिवभक्त शांत हुए. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी में महिला कांवड़िया द्वारा अपनी कांवड़ रखकर विश्राम किया जा रहा था, उसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा कांवड़ पर थूक दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा रूट पर नाम की पहचान पर विवाद! मुहर्रम जुलूस में भी बवाल

जैसे ही घटना पुलिस के संज्ञान मैं आई, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गई. इस दौरान जो कांवड़िये थे. उनसे बातचीत करके और जो सोसाइटी के लोग हैं, उनसे बातचीत करके पुनः हरिद्वार से पवित्र कावड़ मंगवाई गई. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम उस्मान पुत्र घसीटा निवासी पुरकाजी है. इस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत करेगी.

अभी इसमें पूछताछ की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यही पता चला है कि आरोपी मूकबधिर है. साइलेंट लैंग्वेज वाले इंटरसेप्ट की मदद से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement