कानपुर: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम की छापेमारी के पहले दरोगा ने आरोपी को भगाया, CCTV में कैद हुई घटना

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी हाथ में बैग लिए बाइक से पहुंचे चौकी इंचार्ज को पहले हाथ उठाकर बात करने की कोशिश करता है, फिर इंचार्ज का इशारा समझ उसके बाद उन्हीं के सामने निकल जाता है.

Advertisement
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम की छापेमारी के पहले दरोगा ने आरोपी को भगाया आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम की छापेमारी के पहले दरोगा ने आरोपी को भगाया

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

कानपुर पुलिस कमिश्नर की अगुआई में शहर में अवैध कब्जे करने वाले गिरोहों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू की है. लेकिन बावजूद इसके कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो अभी भी अपराधियों के साथ गठजोड़ करके पुलिस की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.

ऐसा ही एक नया मामला कानपुर से सामने आया है, जहां एक चौकी इंचार्ज पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके दीनू गैंग के साथी और फरार वकील अनूप शुक्ला को छापेमारी की पूर्व सूचना देता नजर आ रहा है, जिससे वह मौके से फरार हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

सीसीटीवी से खुलासा
नवाबगंज निवासी दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज को पुलिस ने 10 मई 2025 को पिंटू सेंगर हत्याकांड में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि वह जमीन पर कब्जा और जबरन वसूली करने वाले एक नेटवर्क का हिस्सा था. इसी मामले में अधिवक्ता अनूप शुक्ला का नाम भी सामने आया, जो फिलहाल फरार है. अब यह बात उजागर हुई है कि नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी आदित्य बाजपेई ने ही अनूप को छापे की सूचना देकर भागने में मदद की.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी हाथ में बैग लिए बाइक से पहुंचे चौकी इंचार्ज को पहले हाथ उठाकर बात करने की कोशिश करता है, फिर इंचार्ज का इशारा समझ उसके बाद उन्हीं के सामने निकल जाता है. इस दौरान आरोपी चौकी इंचार्ज को हाथ से इशारा भी करता है और चौकी इंचार्ज मुस्कुरा कर इशारों में जवाब भी देता है, और बाइक से उसके पीछे चला जाता है. इसके कुछ सेकेंड बाद पुलिस की दो गाड़ियां फोर्स के साथ वहां पहुंचती हैं, इस समय चौकी इंचार्ज फिर से अपनी बाइक से घूम के मौके पर पहुंचता है.

Advertisement

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार का कहना है कि दरोगा छुट्टी पर था, उसे बुलवाकर पूछताछ की जा रही है, यह गंभीर मामला है, इसलिए इसकी जांच एसीपी को दी गई है.
जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement