उत्तर प्रदेश के कानपुर में घर से निकली 16 वर्षीय लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दूसरे जिले के रहने वाले एक युवक ने लड़की का चलती कार से अपहरण कर लिया. फिर अपने चार साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. इसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया. लड़की को जब ग्रामीणों ने अर्ध बेहोशी की हालत में देखा तो नंबर लेकर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
बताया जाता है कि कानपुर के सजाती इलाके के रहने वाले किसान की 16 वर्षीय बेटी सोमवार की शाम को घर से निकली थी. तभी रास्ते में उसको कानपुर देहात के गजनेर का रहने वाला सत्यम मिल गया. वह अपनी कार में चार लड़कों के साथ था, उसने जबरदस्ती लड़की को अपने कर में उठा लिया और उसको घाटमपुर के रतनपुर गांव ले गया. जहां चारों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान लड़की की हालत जब खराब हो गई तो उसको रास्ते में छोड़कर सभी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: UP: वाराणसी में हुई खौफनाक वारदात, नशा देकर 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार
पुलिस ने चार पर दर्ज किया मामला
लड़की दर्द में और अर्ध बेहोशी की हालत में इधर-उधर भटक रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने उसको रोक कर पूछा फिर उससे नंबर लेकर उसके पिता को फोन किया. जिसके बाद घर वाले मौके पर आए लड़की को अस्पताल ले गए. पिता की शिकायत पर घाटमपुर पुलिस ने सत्यम समेत चार लोगों पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.
घाटमपुर के एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कानपुर देहात के रहने वाले सत्यम समेत चार लोगों पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रंजय सिंह