कानपुर: 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद.... जुलूस निकाल FIR वापस लेने की मांग

कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद फिर सुर्खियों में है. मुस्लिम समुदाय ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में शारदा नगर में जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों ने एफआईआर रद्द करने की मांग की. मामला 4 सितंबर के बारावफात जुलूस में लगाए गए बैनर से जुड़ा है जिसे फाड़ने पर विवाद हुआ था. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.

Advertisement
आई लव मोहम्मद पोस्टर पर विवाद (Photo: Screengrab) आई लव मोहम्मद पोस्टर पर विवाद (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कानपुर में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद एक बार फिर चर्चा में है. शुक्रवार को शारदा नगर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय बड़ी संख्या में सड़क पर उतरा और जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर नारे लगाए और पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की.

यह मामला 4 सितंबर को सैयद नगर, रावतपुर थाना क्षेत्र का है. बारावफात के मौके पर निकाले गए जुलूस में आई लव मोहम्मद बैनर लगाया गया था. हिंदुत्व संगठनों के लोगों ने बैनर फाड़ दिया था जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 25 युवकों पर केस दर्ज किया. इनमें से आठ की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई.

Advertisement

आई लव मोहम्मद पोस्टर पर विवाद

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बैनर पैगंबर मोहम्मद के प्रति सम्मान और प्रेम की अभिव्यक्ति थी और यह संविधान द्वारा दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आता है. स्थानीय मुस्लिम संगठनों के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में महिलाएं और युवा भी शामिल रहे. पोस्टरों पर लिखा था. आई लव मोहम्मद हमारा अधिकार, हमारा संदेश. कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाई हुई है

दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान ने एफआईआर को संविधान के खिलाफ बताया. वर्ल्ड सूफी फोरम के अध्यक्ष हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ किशाउचवी ने पुलिस कार्रवाई को अनुचित करार दिया. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर बयान देकर इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया. पुलिस ने अभी एफआईआर वापस लेने पर कोई निर्णय नहीं दिया है लेकिन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement