कानपुर: मनचले ने जबरदस्ती पकड़कर चूमा तो लड़की ने अपने दांतों से काट डाली उसकी जीभ, लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा

कानपुर के बिल्हौर इलाके में एक मनचले चंपी को लड़की को छेड़ना भारी पड़ गया. शादीशुदा होने के बावजूद वह लड़की को लगातार परेशान करता था. तंग आकर लड़की ने गुस्से में उसके पीछे से आकर जबरदस्ती दबोचने पर अपने दांतों से उसकी जुबान काट ली. घायल युवक अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और उसके ठीक होते ही गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.

Advertisement
कानपुर में मनचले को लड़की ने किया घायल (Photo- ITG) कानपुर में मनचले को लड़की ने किया घायल (Photo- ITG)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

यूपी के कानपुर में एक मनचले को लड़की छेड़ना भारी पड़ गया. लड़की ने अपने दांतों से उसकी जुबान ही काट ली. घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके. 

आरोप है कि मनचला लड़की के पीछे-पीछे जाकर उसे परेशान करता था. जबरदस्ती दबोच लेता था. तंग आकर लड़की ने अपने दांतों से उसकी जुबान काट डाली. पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. घायल युवक अस्पताल में इलाज करा रहा है जबकि पुलिस उसके ठीक होते ही उसकी गिरफ्तारी की तैयारी में बैठी है. 

Advertisement

पूरा मामला कानपुर के बिल्हौर इलाके के एक गांव का है. यहां रहने वाला चंपी शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इसके बावजूद वह गांव की एक लड़की के पीछे काफी दिनों से पड़ा था. लड़की उसको कई बार समझा चुकी थी मगर वह अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहा था. 

बीते सोमवार को लड़की खेत पर मिट्टी लेने गई थी, तभी पीछे से चंपी भी चुपचाप वहां पहुंच गया. उसने लड़की को खेत में पकड़ लिया और जबरदस्ती उसको चूमने लगा. लड़की ने विरोध किया लेकिन वह वह उसको हटा नहीं पा रही थी. मौका मिलते ही लड़की ने तुरंत अपने दांतों से उसकी जुबान को पकड़ कर काट लिया. जुबान कटते ही चंपी दर्द से चिल्लाने लगा. उसके मुंह से खून बहने लगा. वह खेत में ही गिर गया. 

Advertisement

इसके बाद लड़की ने अपने भाइयों को जानकारी दी. चंपी के परिवार वाले भी मौके पर आ गए. उन्होंने लड़की के भाइयों पर आरोप लगाया उन्होंने उसकी जुबान काटी है लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लड़की के भाई उस समय गांव में ही नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने युवक को बिल्हौर सरकारी अस्पताल भेजा जहां से उसको कानपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. 

थाना इंचार्ज अशोक कुमार सरोज का कहना है कि चंपी काफी दिनों से लड़की के पीछे पड़ा था. उसने उसका पीछा करके जबरदस्ती की. इसी दौरान लड़की ने उसकी जीभ काट ली. लड़की की तरफ से रिपोर्ट लिखी गई है. आरोपी के ठीक होते ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement