कानपुर: युवती ने मिलने आए प्रेमी को पीटा, कहा- 3 साल से ब्लैकमेल कर करता था रेप

यूपी के कानपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी को उसकी घिनौनी हरकत के लिए सरेराह जमकर पीटा. जब लड़की ने पब्लिकली युवक को पीटना शुरू किया तो वहां आसपास के लोग जमा हो गए. तब उसने पिटाई की असली वजह बताई. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement
ब्लैकमेल कर रेप करने वाले प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ब्लैकमेल कर रेप करने वाले प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

कानपुर की रहने वाली एक युवती ने प्यार और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले शख्स को खूब सबक सिखाया. युवती ने कथित प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

युवती ने बताया कि  शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने 3 साल तक उसका शोषण किया. ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा. दरअसल, युवती का मैनपुरी के रहने वाले शुभम श्रीवास्तव से लव अफेयर था. शनिवार को कल्याणपुर इलाके में प्रेमी शिवम को युवती ने मिलने के लिए बुलाया और अचानक पीटने लगी. इसके बाद उसे वहां मौजूद लोगों को उसे सौंप दिया. फिर लोगों ने पुलिस को बुलाया. 

Advertisement

लड़की ने पुलिस को बताया कि  3 साल पहले मेरा शुभम से सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ. इसके बाद उसने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर मेरा शोषण करता रहा. इस बार फिर शादी की बात कह मुझे होटल के कमरे में ले जा रहा था. इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे पीट दिया है.

 इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो लड़की ने अपने बातचीत के रिकॉर्ड पुलिस को दिए. इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि लड़की ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में उनके संबंधों के सबूत मिले हैं. लड़की की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement