कानपुर में सरेराह इंटर की छात्रा से हुई छेड़छाड़ की घटना के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है. यह मामला तब सामने आया जब छात्रा के साथ हरकत करने वाला आरोपी बाइक सवार घटनास्थल से फरार हो गया और पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई को लेकर भारी दबाव बन गया था.
जानकारी के अनुसार, कानपुर में 16 जुलाई को इंटर की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. पुलिस ने अब आरोपी को 36 घंटे में मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया. दरअसल, 16 जुलाई की दोपहर में कानपुर के चकेरी इलाके में छात्रा किताब लेने जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने पहले कमेंट किया, फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद अश्लील कमेंट करते हुए भाग गया था. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. इस घटना का वीडियो सामने आया तो मामला पुलिस तक पहुंचा.
यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में चार छात्राओं से छेड़छाड़, लोगों ने आरोपी को थाने से खींचकर मार डाला
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. करीब 35 सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपी का पता लगा लिया. आरोपी का नाम आदित्य गुप्ता था. पुलिस उसकी तलाश में थी. गुरुवार की रात उसकी लोकेशन पता करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी, जहां पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. इस दौरान जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर उसकी बाइक भी पड़ी मिली. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने छात्रा के साथ सड़क पर चलते हुए बैड टच किया था. मुठभेड़ के दौरान उसे अरेस्ट कर लिया गया है.
रंजय सिंह