अरुणाचल प्रदेश में चार छात्राओं से छेड़छाड़, लोगों ने आरोपी को थाने से खींचकर मार डाला

अरुणाचल प्रदेश के रोइंग कस्बे में इंसाफ की शक्ल में एक भयावह तस्वीर सामने आई है. यहां चार नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी को गुस्साई भीड़ ने थाने से खींचकर बंधक बनाया. इसके बाद बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश में इंसाफ की शक्ल में एक भयावह तस्वीर सामने आई है. (Photo: AI-generated) अरुणाचल प्रदेश में इंसाफ की शक्ल में एक भयावह तस्वीर सामने आई है. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • रोइंग ,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के रोइंग कस्बे में इंसाफ के नाम पर एक भयावह तस्वीर सामने आई है. यहां चार नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी को गुस्साई भीड़ ने थाने से खींचकर बंधक बनाया. इसके बाद बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. ये घटना 11 जुलाई को घटी है. इस हत्याकांड के बाद रोइंग कस्बे में हालात बिगड़ गए. 

इसके बाद जिला प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया. धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी गई. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रशासनिक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ये पूरा मामला दिबांग घाटी जिले के माउंट कार्मेल मिशन स्कूल से जुड़ा है. 

Advertisement

आरोप है कि यहां हॉस्टल में रह रहीं कुछ छात्राओं ने स्कूल के पास चल रहे एक निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 20 वर्षीय रिजा-उल-कुरीम के रूप में हुई, जो अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखता था.

पुलिस की टीम उसे लेकर रोइंग थाने पहुंची. अभी औपचारिक कार्रवाई हो रही थी कि थाने के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. कुछ देर में भीड़ ने नियंत्रण खो दिया और पुलिस को धकेलते हुए आरोपी को थाने से बाहर खींच लिया. चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी को एक पेड़ से बांध दिया गया. लाठियों-डंडों से उसकी बर्बर पिटाई शुरू कर दी गई. पुलिस बीच-बचाव नहीं कर पाई. 

इस हमले में रिजा-उल-कुरीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने माउंट कार्मेल मिशन स्कूल को तत्काल और स्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सभी छात्र-छात्राओं को अभिभावकों को सौंपा जाए. उन्हें मान्यता प्राप्त संस्थानों में दाखिला दिलाने की व्यवस्था की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement