कानपुर में कॉलेज से लौट रही बीबीए छात्रा को आवारा कुत्तों ने घेरा, नोंच लिया चेहरा, 17 टांके लगाकर सिलना पड़ा गाल

परिजनों का कहना है कि बच्ची इतनी घायल है कि वह न तो खाना खा पा रही है और न ही मुंह हिला पा रही है. बड़ी मुश्किल से स्ट्रॉ के सहारे उसे तरल पदार्थ पिलाए जा रहे हैं. परिवार की मांग है कि सरकार आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के लिए ठोस कदम उठाए. इन्हें या तो पकड़कर किसी सुरक्षित जगह या शेल्टर में रखा जाए, लेकिन सड़क पर घूमने से रोका जाए, ताकि भविष्य में किसी और लड़की के साथ ऐसी दर्दनाक घटना न घटे.

Advertisement
छात्रा बचने की कोशिश में भागी लेकिन कुत्तों ने उसे फिर दबोच कर सड़क पर गिरा दिया. (Photo: Screengrab) छात्रा बचने की कोशिश में भागी लेकिन कुत्तों ने उसे फिर दबोच कर सड़क पर गिरा दिया. (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

कानपुर में कॉलेज से घर लौट रही बीबीए की एक छात्रा पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. कुत्तों ने उसे सड़क पर गिरा दिया और उसके गाल का मांस बुरी तरह नोच लिया, जिससे उसका गाल दो हिस्सों में फट गया. साथ ही, उसकी नाक पर भी गंभीर चोट आई है. छात्रा की चीखें सुनकर आसपास के लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगाए गए. यह घटना श्याम नगर क्षेत्र में हुई.

Advertisement

कॉलेज से लौटते वक्त हुआ हमला

श्याम नगर की केडीए कॉलोनी के निवासी आशुतोष ने बताया कि उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है. उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू, एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा है. 20 अगस्त को जब वह कॉलेज से वापस आ रही थी तब मोहल्ले के मधुवन पार्क के पास बंदर और आवारा कुत्ते आपस में लड़ रहे थे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की सड़कों से बस रेबीज पीड़ित और आक्रामक कुत्ते हटाए जाएंगे... समझें- किस तरह होगी इनकी पहचान

इसी दौरान तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला कर दिया और उसके चेहरे व शरीर को बुरी तरह नोच डाला. हमले में उसका दाहिना गाल गहरे जख्म से दो हिस्सों में फट गया. नाक के साथ शरीर पर भी कई जगह काटने के निशान हैं. छात्रा बचने की कोशिश में भागी लेकिन कुत्तों ने उसे फिर दबोच कर सड़क पर गिरा दिया.

Advertisement

छात्रा के चेहरे पर आए 17 टांके

छात्रा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग डंडों के साथ दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाया. तब तक छात्रा खून से लथपथ हो चुकी थी. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत काशीराम अस्पताल ले गए, जहां उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे. इस घटना के बाद इलाके के लोग खौफ में हैं और कइयों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: आजाद किए जाएंगे पकड़े गए कुत्ते, फीडिंग प्वाइंट पर ही खिला सकेंगे खाना, कानून तोड़ने पर एक्शन... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

'ना कुछ खा पा रही और ना मुंह चला पा रही'
 
घरवालों का कहना है कि बच्ची ना तो कुछ खा पा रही है और ना ही मुंह चला पा रही है. किसी तरह से उसे स्ट्रॉ के जरिये लिक्विड पिलाया जा रहा है. सरकार को चाहिए कि इन कुत्तों का कुछ करे या तो पकड़ कर कहीं ले जाए या फिर शेल्टर होम में रखे. लेकिन सड़क से हटा दे ताकि और किसी की बहू-बेटी के साथ यह घटना ना होने पाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement