कानपुर: बाबा साहेब अंबेडकर का स्टेटस लगाने पर दलित छात्र को पीटा, जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में अंबेडकर के व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर एक दलित छात्र के साथ मारपीट की गई और उसे जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पीड़ित छात्र और उसके परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
छह लड़कों ने दलित छात्र को पीटा छह लड़कों ने दलित छात्र को पीटा

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि इंटर कॉलेज के बाहर कुछ छात्रों ने उस पर हमला किया और उसे जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाए. यह घटना तब हुई जब पीड़ित छात्र ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का स्टेटस लगाया था.

Advertisement

पीड़ित छात्र का कहना है कि वह और उसका परिवार बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं, और वह अक्सर बाबा साहेब अंबेडकर के विचार और पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करता है. शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद, इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्रों का एक समूह उसे रोककर 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए मजबूर करने लगा. जब उसने इनकार किया, तो उसे जातिसूचक गालियां दी गईं और उसकी पिटाई की. 

दलित छात्र की पिटाई के बाद लगवाए जय श्री राम के नारे

इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित छात्र ने रविवार को अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, आरोपित छात्रों का कहना है कि पीड़ित छात्र अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ पोस्ट करता था, जिससे उन्हें आपत्ति थी. हालांकि, उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार किया है.

Advertisement

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना को लेकर दलित संगठनों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दलित संगठन के अध्यक्ष धनीराम पैंथर ने कहा कि मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा वे जन आंदोलन करेंगे. ज्वाइंट कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement