मोर्चरी में लाश और चूहे-कॉकरोच... शव के कुतरे मिले आंख-कान, झांसी मेडिकल कॉलेज में मचा बवाल

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में एक महिला के शव की आंख और कान कुतरे जाने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने मोर्चरी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि फ्रीजर में चूहा नहीं घुस सकता. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
शव के कुतरे मिले आंख-कान तो मचा बवाल. (Photo: Screengrab) शव के कुतरे मिले आंख-कान तो मचा बवाल. (Photo: Screengrab)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखे महिला के शव की आंख और कान कुतरे मिले. मृतका के परिजनों का कहना है कि शव को चूहों ने नुकसान पहुंचाया है, जबकि मेडिकल कॉलेज के सीएमएस का कहना है कि फ्रीजर में चूहों का पहुंचना संभव नहीं है. यह काम किसी छोटे कीड़े या कॉकरोच का हो सकता है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

मामला झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र का है. 27 वर्षीय क्रांति पटेल ने बीते दिनों मानसिक तनाव में जहर खाकर जान दे दी थी. परिजन तुरंत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां इलाज के दौरान क्रांति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी के फ्रीजर में रखवा दिया. 

जब शव को पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया, तो परिजनों ने शव की स्थिति देखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि जब उन्होंने महिला के चेहरे और शरीर को देखा तो उसकी एक आंख, कान और शरीर के कई हिस्सों पर कुतरने के निशान थे. परिवार के लोगों ने मोर्चरी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए.

परिजनों का आरोप- फ्रीजर में शव सुरक्षित नहीं था, रुपए भी लिए

सक्षम पटेल ने कहा कि हमारी दीदी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था. हम लोगों ने बॉडी को यहां फ्रीजर में रखवा दिया था. सक्षम का आरोप है कि बॉडी रखवाने के लिए हमसे 400 रुपये लिए गए. हम लोग बॉडी रखकर चले गए. जब वापस आकर बॉडी देखी तो शरीर पर कई जख्म थे, ऐसा लग रहा है कि चूहों ने बॉडी की आंख, कान और हाथ खा लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NMCH Hospital News: पटना के इस बड़े अस्पताल में चूहों ने कुतरीं मरीज की उंगलियां, तेजस्वी ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस सचिन माहौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है, क्योंकि फ्रीजर में किसी भी चूहे या फिर जीव जंतु के अंदर जाने की जगह नहीं है. हो सकता है किसी कीड़े या फिर कॉकरोच का यह काम हो सकता है. फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

सीएमएस सचिन माहौर ने कहा कि एक महिला का शव आया था, जिसको फ्रीजर में रखा गया था. फ्रीजर से निकाला गया तो बॉडी की आंख में कटे के निशान थे. फ्रीजर में किसी जानवर के घुसने की गुंजाइश नहीं है. कह नहीं सकते हैं कि बॉडी की आंख की पुतली किसने खाई. हो सकता है किसी कॉकरोज या फिर छोटे कीड़े ने खाया है.

घटना के बाद मोर्चरी की सुरक्षा और स्वच्छता पर सवाल

इस घटना ने मोर्चरी की सुरक्षा व्यवस्था, फ्रीजर सिस्टम की कार्यक्षमता और अस्पताल के रखरखाव पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजन का कहना है कि यदि शव फ्रीजर में सुरक्षित था, तो उस पर इस तरह के घाव कैसे आए? क्या फ्रीजर में कोई तकनीकी खराबी थी या मोर्चरी का ढांचा ही इतना कमजोर है कि उसमें कोई चूहा या कुछ और घुस सकता है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement