NMCH Hospital News: पटना के इस बड़े अस्पताल में चूहों ने कुतरीं मरीज की उंगलियां, तेजस्वी ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में एक विकलांग मरीज के पैर की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया. मरीज सो रहा था जब यह घटना हुई. परिवार ने जब यह देखा तो अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. विपक्ष ने घटना पर सरकार को घेरा है और अस्पताल में लापरवाही व गंदगी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
NMCH हॉस्पिटल पटना NMCH हॉस्पिटल पटना

aajtak.in

  • पटना,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) एक बार फिर विवादों में है. इस बार मामला चौंकाने वाला है. यहां एक विकलांग मरीज अवधेश कुमार ने दावा किया है कि शनिवार रात इलाज के दौरान जब वह सो रहे थे, तब उनके दाहिने पैर की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया.

'मैंने देखा कि मेरी कुछ उंगलियों से खून निकल रहा था'
घटना अस्पताल के हड्डी विभाग में हुई. रविवार सुबह जब अवधेश कुमार की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनके पैरों से खून बह रहा है. उन्होंने बताया, 'मैंने देखा कि मेरी कुछ उंगलियों से खून निकल रहा था. परिवार वालों ने भी देखा और तुरंत नर्सों और अस्पताल स्टाफ को इसकी सूचना दी. यहां चूहों का आतंक है.'

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली
अस्पताल के हड्डी विभाग के प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश ने कहा, 'हमें इस घटना की जानकारी मिली है. मामला मेडिकल सुपरिटेंडेंट के संज्ञान में ला दिया गया है.' हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

इस घटना पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'पटना के NMCH में विकलांग मरीज की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया. कुछ समय पहले इसी अस्पताल में एक मृत व्यक्ति की आंख चूहों ने खा ली थी, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.'

तेजस्वी ने उठाए सवाल
तेजस्वी ने कहा, 'बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. 17 महीने में हमने जो सुधार किए थे, उसे वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया है. ऐसे अस्पतालों में जहां सफाई तक नहीं हो पा रही, वहां मरीजों का इलाज कैसे होगा?'

Advertisement

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अब शायद यह दावा किया जाएगा कि मरीज की उंगलियों को करोड़ों की कीमत वाले किसी रोबोटिक मशीन ने काटा है, चूहों ने नहीं.'

गौरतलब है कि नवंबर 2024 में भी इसी अस्पताल में एक गोली लगने से मरे व्यक्ति की आंख को चूहों द्वारा कुतर दिए जाने की खबर आई थी, जिसके बाद दो नर्सों को निलंबित किया गया था. यह ताजा मामला बिहार के सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement