झांसी: ग्रामीणों ने लगाई आंबेडकर की मूर्ति, प्रशासन ने रातोंरात हटवाया, तनाव

लखनऊ के बाद झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरबो में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जहां ग्रामीणों द्वारा लगाई गई आंबेडकर मूर्ति को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया और मैदान को समतल करा दिया गया.

Advertisement
झांसी में आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल झांसी में आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

राजधानी लखनऊ के महिगवां के बाद अब झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरबो में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने जबरन मूर्ति को हटा दिया और रातों रात मैदान की जेसीबी मशीन से सफाई करा दी. हालांकि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने जानकारी करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक झांसी जनपद के बरुआसागर थानान्तर्गत ग्राम जरबो में ग्राम प्रधान सरोज और स्थानीय क्षेत्रवासियों की सहमति से चंदा एकत्रित कर 10 तारीख को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को ग्राम पंचायत की जमीन पर स्थापित किया गया था, जिससे 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाया जा सके. इसको लेकर गांव में खुशी थी.

यह भी पढ़ें: आंबेडकर, संविधान, आरक्षण और दलित मुद्दा..., बीजेपी ने पार्टी नेताओं को दिया ये बड़ा संदेश

ग्रामीणों का आरोप है कि इसी बीच शनिवार की रात्रि में बरुआसागर और अन्य थानों की पुलिस फोर्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली व प्रशानिक अधिकारी गांव में पहुंच गए व बिना अनुमति मूर्ति लगाने की बात कहकर नाराजगी व्यक्त करने लगे. इसके बाद हम सभी को भगा दिया और कहा कि घर से बाहर नहीं निकलना. इसके बाद पुलिस ने मैदान में लगी बाबा साहब की मूर्ति को उखाड़ लिया.

Advertisement

इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर ले गए. ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी मशीन से मलबे को हटाकर रातोरात मैदान की सफाई करा दी. जब इस मामले में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. 

गांव में रहने वाली संतोषी बताती हैं कि हम अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी पुलिस वाले आए और ग्राम प्रधान के घर की जानकारी ली. जिस पर उन्होंने बता दिया. इसके बाद रौब दिखाते हुए कहा कि बाबा साहब की मूर्ति किसी की अनुमति से लगाई है. इसके बाद मूर्ति उठा ले गए और मैदान को जेसीबी से रातोंरात समतल करा दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement