जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Jalaun Road Accident: जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में एक नवजात बच्ची समेत एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई.

Advertisement
जालौन में भीषण सड़क हादसा जालौन में भीषण सड़क हादसा

aajtak.in

  • जालौन ,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में एक नवजात बच्ची समेत एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

जालौन पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह-सुबह हुई, जब बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश (42) अपने परिवार के साथ झांसी की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार गिरथान गांव के पास पहुंची, कथित तौर पर चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क के डिवाइडर को तोड़कर विपरीत लेन में चला गया और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति (40), उनकी तीन महीने की बेटी और बेटा आशुतोष (13) और एक रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई.  

पुलिस ने बताया कि मानवी और नंदा नाम के दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए उरई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. एसएचओ सिंह ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पीड़ित के परिवार को इस त्रासदी की सूचना दे दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement