सात फेरे लिए, सिंदूरदान किया... इटली के एंटोलिया और ग्लोरियस ने काशी में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

इटली के एंटोलिया और ग्लोरियस ने सनातन धर्म के प्रति आस्था के कारण वाराणसी के नवदुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी की. एक साल पहले क्रिश्चियन तरीके से विवाह करने के बावजूद, इस जोड़े ने सात फेरे लेकर सात जन्मों के साथ का वचन लिया. आचार्य मनोज मिश्रा के नेतृत्व में यह विवाह संपन्न हुआ.

Advertisement
इटली के जोड़े ने काशी में रचाई शादी (Photo- ITG) इटली के जोड़े ने काशी में रचाई शादी (Photo- ITG)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी अब विदेशी जोड़ों के लिए भी पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बन गई है. इटली के रहने वाले एंटोलिया और ग्लोरियस ने एक साल पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करने के बावजूद, सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था के कारण दोबारा वाराणसी में विवाह किया. नवदुर्गा मंदिर में इस जोड़े ने पूरे विधि-विधान से सात फेरे लेकर जन्म-जन्मांतर के साथी बनने का वचन लिया. 

Advertisement

आपको बता दें कि इटली के दुल्हन एंटोलिया और दूल्हे ग्लोरियस ने काशी में विवाह किया. उन्होंने पूरे सनातनी रीति-रिवाज और विधि-विधान के साथ शादी की. विवाह वाराणसी के नवदुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ. यह जोड़ा पिछले साल ही इटली में क्रिश्चियन तरीके से शादी कर चुका था. सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था और विश्वास के कारण वे काशी आए. उन्होंने अपनी इच्छा से सनातन परंपरा का पालन करते हुए विवाह के बंधन को सात जन्मों के साथ में बदल दिया. 

नवदुर्गा मंदिर में आचार्य मनोज मिश्रा के नेतृत्व में पंडित विकास पाण्डेय, आनंद तिवारी और प्रकाश दुबे ने इस खास विवाह को संपन्न कराया. इटली का यह जोड़ा इटली में ही नौकरी करता है और एक दशक से अधिक समय से दोस्त थे. 

पूरे हिंदू विधि-विधान से हुई शादी

Advertisement

विवाह के दौरान सनातनी परंपरा के अनुसार सभी रस्में निभाई गईं. इटालियन जोड़े ने सात फेरे लिए, सिंदूरदान किया गया और कन्यादान के अलावा जयमाल की परंपरा का भी निर्वहन किया गया. 

पंडित विकास पांडेय के मुताबिक, इस जोड़े की सनातन धर्म के प्रति अटूट आस्था थी, इसीलिए उन्होंने काशी में आकर हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सात फेरे लिए और सात जन्मों के साथी बनने का संकल्प लिया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement