बैंक के अंदर गोली चलने से गार्ड हुआ घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

हरदोई जिले में बैंक में मौजूद गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार की दोपहर वह बैंक के अंदर बंदूक लेकर ड्यूटी पर तैनात था. बैंक के अंदर चलकदमी के दौरान गलती से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बैंक में मौजूद गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. तुरंत ही उसे नजदीक के अस्पताल ले जया गया. बताया जा रहा है कि गार्ड बैंक में चलकर जा रहा था इसी दौरान गलती से गोली चल गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

सुनील कुमार मिश्रा तेरिया थाना संडीला कछौना थाना क्षेत्र में मौजूद केनरा बैंक में गार्ड है. शुक्रवार की दोपहर वह बैंक के अंदर बंदूक लेकर ड्यूटी पर तैनात था. बैंक के अंदर चलकदमी के दौरान गलती से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई.

बैंक में गोली चलने से गार्ड हुआ घायल 

गोली सीधे सुनील के पैर में लगी तुरंत ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे घटना कैद हो गई. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि लापरवाही की वजह से गोली चली है. घायल गार्ड का इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement