UP: 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

बांदा में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक अमित ने मासूम को घर के बाहर खेलते समय बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची खून से लथपथ हालत में किसी तरह घर पहुंची, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी(Photo: Siddhartha Gupta/ITG) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला कालिंजर थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोस में रहने वाले युवक अमित ने मासूम को घर के बाहर खेलते समय बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची खून से लथपथ हालत में किसी तरह घर पहुंची, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

Advertisement

परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. बच्ची को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां से उसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर शक और... बांदा में पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या

वहीं, कुछ ही घंटों में आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और घेराबंदी की गई. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. एनकाउंटर में आरोपी अमित के दोनों पैरों में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement