'धमाका हमने कराया, जिंदा रहना है तो 50 लाख दो', कानपुर में कारोबारी पर फायरिंग, फिर आया धमकी भरा कॉल

सर्राफा कारोबारी के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चला दी. सौभाग्य से कारोबारी बच गए, क्योंकि गोली स्कूल के गेट से जा टकराई. घटना के तुरंत बाद उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने कहा – "धमाका हमने कराया है, अगर जिंदा रहना है तो 50 लाख रुपये दो."

Advertisement
कानपुर में कारोबारी पर फायरिंग की घटना कानपुर में कारोबारी पर फायरिंग की घटना

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

कानपुर के गोविंदनगर में एक सर्राफा कारोबारी के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चला दी. सौभाग्य से कारोबारी बच गए, क्योंकि गोली स्कूल के गेट से जा टकराई. घटना के तुरंत बाद उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने कहा – "धमाका हमने कराया है, अगर जिंदा रहना है तो 50 लाख रुपये दो."

Advertisement

दरअसल, कारोबारी अनिल गुप्ता उर्फ गुड्डू की बिल्हौर में ज्वेलरी की दुकान है. रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह दुकान से घर लौटे और गाड़ी से सामान निकाल रहे थे, तभी बाइक पर दो युवक आए. पीछे बैठा युवक पिस्टल निकालकर फायर कर गया. गोली उन्हें न लगकर पास के स्कूल के गेट से टकराई. 

घबराए कारोबारी जैसे ही घर में पहुंचे, उन्हें उसी नंबर से फिर कॉल आया. इस बार कॉलर ने नाम लेकर कहा – "गुड्डू, धमाका हमने किया है. जिंदा रहना है तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो." कुछ समय बाद दोबारा कॉल आया, जिसे उनके पिता ने उठाया. जब उन्होंने पूछा कि पैसे कहां देने हैं, तो कॉल काट दिया गया. बाद में उस नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया. 

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाले की मोबाइल लोकेशन उन्नाव में मिली है. सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करते हुए दो युवक दिखाई दिए हैं. अब पुलिस की एक टीम उन्नाव भेजी गई है और अन्य टीमें भी हमलावरों की तलाश में लगी हैं.

मामले में डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement