अयोध्या में इंसानियत शर्मसार... रात में बीमार बुजुर्ग महिला को लावारिस छोड़कर भागे परिजन, सुबह तोड़ा दम, VIDEO

दरअसल, बुजुर्ग महिला को देर रात उसके अपने ही ई-रिक्शा में लादकर लाए और फिर सड़क किनारे छोड़कर चले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
बुजुर्ग महिला को लावारिस छोड़कर भागे परिजन (Photo- Screengrab) बुजुर्ग महिला को लावारिस छोड़कर भागे परिजन (Photo- Screengrab)

मयंक शुक्ला

  • अयोध्या ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

यूपी के अयोध्या में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजन सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए. बाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पूरी घटना पास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. 

आपको बता दें कि मामला थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के किशुन दासपुर का है. यहां पर कुछ लोग रात के अंधेरे में ई-रिक्शा से एक बुजुर्ग महिला को लेकर आए और फिर सड़क किनारे लावारिस हालत में फेंककर चले गए. इस काम में महिलाएं भी साथ थीं. शर्मसार करने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि एक ई-रिक्शा में बुजुर्ग महिला को लाया गया और किशुन दासपुर के पास फेंक दिया गया. महिला को कंबल ओढ़ाने के बाद रिक्शा सवार फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तत्काल दर्शननगर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.  

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर थी, फिर भी परिजन उसे लावारिस छोड़ गए. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को अस्पताल पहुंचाया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

इस बाबत एसपी नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा. इस अमानवीय कृत्य को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से परिजनों की तलाश जारी है. वहीं, इस घटना ने शहर भर में आक्रोश फैला दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement