हाथरस पहुंचा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग... सत्संग में भगदड़ के बाद दिल्ली भाग गया था मुख्य आरोपी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग हाथरस पुलिस लाइन पहुंचा है. यह आयोग सत्संग में भगदड़ के बाद हुईं 121 लोगों की मौत के मामले की जांच करेगा. अधिकारियों ने बताया कि हाथरस में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद मुख्य आरोपी दिल्ली भाग गया था.

Advertisement
हाथरस पहुंचा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग. हाथरस पहुंचा तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग.

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

हाथरस में सत्संग (Hathras satsang) के दौरान हुई भगदड़ की घटना में 121 लोगों की जान चली गई. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग हाथरस पुलिस लाइन पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया कि 2 जुलाई को हुई घटना के बाद मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भाग गया था. देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

Advertisement

देवप्रकाश मधुकर के वकील एपी सिंह ने शुक्रवार की देर रात दावा किया कि देवप्रकाश ने दिल्ली में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मधुकर को हाथरस पुलिस की एसओजी टीम ने हिरासत में लिया है.

हाथरस के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मधुकर को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से हिरासत में लिया गया. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मधुकर की गिरफ्तारी की घोषणा नहीं की है. घटना के संबंध में हाथरस के सिकंदरा राव थाने में दर्ज एफआईआर में वह एकमात्र आरोपी है.

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी मधुकर ने किया सरेंडर, 121 लोगों की मौत के बाद से फरार था एक लाख का इनामी

एक वीडियो में मधुकर के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि उनके क्लाइंट ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा था. सिंह ने कहा कि आज हमने देवप्रकाश मधुकर को सरेंडर करवा दिया है, जिन्हें हाथरस मामले में एफआईआर में मुख्य आयोजक बताया गया है.

Advertisement

मधुकर का इलाज दिल्ली में चल रहा था. इसलिए हमने पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ को बुलाया था. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि हम अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है. हमारा अपराध क्या है? वह एक इंजीनियर और हार्ट पेशेंट है. डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत अब स्थिर है. इसलिए हमने जांच में शामिल होने के लिए आज सरेंडर कराया है.

एपी सिंह ने कहा कि पुलिस अब उनका बयान दर्ज कर सकती है या उनसे पूछताछ कर सकती है, लेकिन उन्हें उनकी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके साथ कुछ गलत न हो.

उन्होंने कहा कि हमने अग्रिम जमानत दाखिल करने या अदालत जाने जैसा कुछ नहीं किया, जिसे खुद को बचाने और डरने के प्रयास के रूप में देखा जाता. मधुकर के ठिकाने और उनके भाग जाने के बारे में पूछने पर एपी सिंह ने कहा कि मधुकर जांच में शामिल होंगे और कार्यक्रम में मौजूद असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी शेयर करेंगे.

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: 'बाबा भागे नहीं हैं, यूपी में ही हैं', नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह का दावा

यूपी पुलिस ने मधुकर की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. 3 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के वकील ने कहा था कि वे सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकर हरि उर्फ ​​भोले बाबा को भी रिप्रेजेंट करते हैं, जिनके सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस घटना के पीछे कुछ असामाजिक तत्व थे. वकील एपी सिंह ने कहा कि सूरजपाल राज्य प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की थी.

Advertisement

गुरुवार तक भोले बाबा के सत्संग की आयोजन समिति की सदस्य दो महिला स्वयंसेवकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में 2 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद 3 जुलाई को प्रदेश शासन ने हाथरस हादसे की जांच के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement