हरदोई: पुलिस के सामने जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी की फरसे से मारकर हत्या, 18 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश में जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी की पुलिस के सामने फरसे से मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
पुलिस के सामने जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी की फरसे से मारकर हत्या पुलिस के सामने जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी की फरसे से मारकर हत्या

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खून का बदला खून से लेने वाली रंजिश में जमानत पर बाहर आए हत्या आरोपी को पुलिस के सामने सोमवार को दिन दहाड़े कत्ल करने के मामले में पुलिस ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सात महिलाएं और 11 पुरुष हैं. इन सभी को अधेड़ उम्र के हत्या आरोपी को घेर कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

दरअसल सोमवार को एक अधेड़ उम्र के शख्स कि उस दौरान हत्या कर दी गई, जब वह बचने के लिए एक घर में छुपा था. उसकी जान बचाने के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस जब उसे बचा कर ला रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस से उसे छुड़ाकर फरसे से काट डाला. इस मामले में 12 लोगों को नामजद व 25- 30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों और 9 प्रकाश में आए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका? सौरभ, साहिल या किसी और का... मृतक के भाई ने की ये मांग

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद, वीरू, वियोजन , राहुल, रूप, सर्वेश, किशोर, सलमान, हरपाल, लीला ,धीरू महिलाओं में इंतजारी , नीता , सर्वत्तो , चांद ,मनीषा, उपासना, हौसला रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक सरपंच महावत (55) और उसके भाई बबलू पर 2009 में अपने ही समुदाय के युवक रामपाल की हत्या का आरोप लगा था. जिस मामले में दोनों जेल भी गए थे. जमानत के बाद सरपंच महावत दिल्ली चला गया था. 

Advertisement

हालांकि, कुछ समय बाद वह लौटकर आया और गांव में फेरी करके जीवन यापन करने लगा. सोमवार को फेरी करते समय उसी हत्या का बदला लेने के लिए मृतक रामपाल के पुत्र और उसके पक्ष के चार दर्जन लोगों ने सरपंच महावत की घेराबंदी कर दी. जिसको देखकर सरपंच जान बचाने के लिए गांव के एक घर में घुस गया और ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एक सिपाही होमगार्ड के साथ बाइक से आया और सरपंच को अपने साथ बाइक से कोतवाली ले जाने लगा. लेकिन घात लगाए हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से सरपंच महावत को छीनकर पुलिस के सामने ही फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

वारदात के दौरान पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे. घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज सिंह जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने 12 लोगों को नामजद और 25 -30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली इस वारदात के बाद से पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश मे लगी थी. जिसके बाद अब तक 9 नामजद और नौ प्रकाश में आये आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement