उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला को बीच सड़क पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला अपने घर से बाजार में खोया बेचने गई थी और खोया बेचकर वापस लौट रही थी, जहां हिस्ट्रीशीटर ने महिला को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. इसपर महिला पड़ोस के घर में छिपने के लिए भागी तो घुसकर हिस्ट्रीशीटर ने दौड़ाकर उसे गोली मार दी.
वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
हिस्ट्रीशीटर ने बुजुर्ग महिला की हत्या किस कारण से की, इसका अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल, घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि हरदोई में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या करने का यह सनसनीखेज मामला कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में इसरापुर गांव का है. कोतवाली बिलग्राम के मक्कू पुरवा की रहने वाली 70 वर्षीय रामश्री आज सुबह खोया बेचने के लिए इसरापुर गांव की बाजार गई थी और खोया बेचकर वापस अपने घर लौट रही थी, जहां उसी के गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर पंचम ने उसकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी.
पंचम ने अवैध तमंचे से बुजुर्ग महिला रामश्री पर फायर किया तो महिला छिपने के लिए पड़ोस के घर में भागी. इसपर पंचम ने पड़ोसी के घर में घुसकर उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. घटना से परिजनों में आक्रोश फैल गया और तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में जुट गई. जांच में पता चला कि हिस्ट्रीशीटर पंचम ने वर्ष 1999 में गांव के ही रामपाल नाम के एक शख्स की गोली मारकर और फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. कुछ दिन पहले ही वह पैरोल पर छूट कर जेल से बाहर आया था.
मामले में सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने कहा कि थाना मल्लावा पर यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम इसरापुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, वहीं नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हहैं. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.
प्रशांत पाठक