हरदोई में कोचिंग से लौट रही लड़की से अधेड़ ने की छेड़छाड़, 3 दिन से कर रहा था पीछा, घटना CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक 14 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई है. छात्रा जब कोचिंग से लौट रही थी तभी अधेड़ उम्र के एक शख्स ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर अश्लील हरकत की.

Advertisement
छात्रा के शोर मचाने के बाद आरोपी भाग निकला- (Photo: Screengrab) छात्रा के शोर मचाने के बाद आरोपी भाग निकला- (Photo: Screengrab)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक 14 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई है. छात्रा जब कोचिंग से लौट रही थी तभी अधेड़ उम्र के एक शख्स ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर अश्लील हरकत की. आरोपी की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी तीन दिन से छात्रा का पीछा कर रहा था. 

Advertisement

छात्रा के शोर मचाने के बाद आरोपी भाग निकला
छात्रा के शोर मचाने के बाद आरोपी भाग निकला तो घर वालो ने सड़क में लगे सीसीटीवी देखकर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है.

14 साल की छात्रा कोचिंग से लौट रही थी
दरअसल, हरदोई के संडीला कस्बे में रहने वाली 14 साल की छात्रा रोज की तरह कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी कस्बे के माकूम कुआं का रहने वाला अधेड़ व्यक्ति संतोष कुमार लगातार उसका पीछा करने लगा. छात्रा के मुताबिक आरोपी पिछले तीन दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था. चौथे दिन उसने हदें पार कर दीं और सरेराह छात्रा के साथ अश्लील हरकत की.

Advertisement

छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया
घबराई छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन उसकी पूरी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. परिजनों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो गुस्से में आकर आरोपी को पकड़ लिया और सीधे थाने ले गए.

परिजनों के मुताबिक संडीला पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद उन्हें करीब पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा और स्थानीय सभासद आरोपी के पक्ष में परिजनों पर सुलह समझौते का दबाव बनाकर मामला सुलझाने में लगे रहे. तो परिवार ने पूरी जानकारी हरदोई के कप्तान को सरकारी नंबर पर दी.

एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement