हरदोई: बारात में डीजे बंद करने पर बवाल, दूल्हे के जीजा ने DJ संचालक के पिता को मारी गोली, जगुआर छोड़कर हुआ फरार

हरदोई में बारात में देर रात डीजे बंद करने के विवाद में दूल्हे के जीजा ने डीजे संचालक के पिता को दो गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलाने के बाद आरोपी अपनी जगुआर कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने डीजे संचालक की शिकायत पर दूल्हे के जीजा और उसके भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
अमेठी में हत्या के बाद मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स  (Photo- ITG) अमेठी में हत्या के बाद मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स (Photo- ITG)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारात में देर रात डीजे बंद करने को लेकर डीजे संचालक और दूल्हे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. आखिर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूल्हे के जीजा ने असलहा निकालकर डीजे संचालक के पिता की एक के बाद एक दो गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

गोली चलाने के बाद दूल्हे का जीजा और उसका भाई अपनी जगुआर कार छोड़कर मौके से भाग निकला. गोली लगने से घायल डीजे संचालक के पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर कई बराती भी मौके से फरार हो गए. 

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने डीजे संचालक की तहरीर पर गोली चलाने वाले दूल्हे के जीजा और उसके भाई पर हत्या का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

डीजे बंद करने पर बवाल, दूल्हे के जीजा ने चलाई गोली 

हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार 27 नवंबर को एक शादी समारोह मातम में बदल गया. लखनऊ से आई बारात में डीजे बंद करने के विवाद में दूल्हे के जीजा और उसके भाई ने डीजे संचालक के पिता पुत्तीलाल की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

रात करीब 12 बजे डीजे संचालक अमित ने कार्यक्रम खत्म होने पर डीजे बंद कर दिया. दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके भाई अखिलेश गौतम ने डीजे दोबारा चलाने का दबाव बनाया और मना करने पर झगड़ा करने लगे. अमित ने अपने पिता पुत्तीलाल और भाई आशीष को बुलाया.

पीड़ित पक्ष के मुताबिक, आरोपी आकाश ने अपने लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर होने का रौब दिखाया और धमकी दी कि वह डीजे और पूरे खानदान को खरीद लेगा. विवाद बढ़ने पर अखिलेश के कहने पर आकाश ने असलहा निकालकर पुत्तीलाल को दो गोलियां मार दीं. पुत्तीलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एसपी अशोक मीणा ने बताया कि दूल्हे के जीजा और भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से आरोपियों की कार कब्जे में ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement