हापुड़: यूट्यूबर वंशिका ने घर में मां से की मारपीट, 'मकान मेरे नाम करो' कहकर दी गंदी गालियां; वीडियो वायरल

हापुड़ में यूट्यूबर वंशिका पर मकान विवाद को लेकर मां बंटी से मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है. मां का आरोप है कि मैनेजर हिमांशु के बहकावे में आकर वंशिका घर और प्लॉट का बैनामा उसके नाम कराना चाहती है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद, पीड़ित मां ने वंशिका, हिमांशु और यश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
यूट्यूबर वंशिका पर मां से मारपीट का आरोप (Photo- Screengrab) यूट्यूबर वंशिका पर मां से मारपीट का आरोप (Photo- Screengrab)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में यूट्यूबर वंशिका पर अपनी मां और परिवार के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. वंशिका अपनी मां पर मकान और प्लॉट का बैनामा अपने मैनेजर हिमांशु के नाम कराने का दबाव बना रही थी. मां को गालियां देते और पीटते हुए वंशिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित मां ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

Advertisement

मकान के लालच में मां-बाप को पीटा

वंशिका की मां बंटी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी वंशिका करीब दो साल से यूट्यूब चैनल ('वंशिका हापुड़ वीके') चलाती है और मैनेजर हिमांशु के संपर्क में आने के बाद घर छोड़कर उसके साथ रहने लगी. 

मां का आरोप है कि हिमांशु उनकी बेटी को भड़काता है कि वह घर के जेवरात और मकान/प्लॉट का बैनामा उसके नाम कराए. वंशिका पहले भी जेवरात और पैसे लेकर जा चुकी है. 

गालियां देने और पीटने का वीडियो वायरल

शिकायत के अनुसार, 4 नवंबर को वंशिका, हिमांशु और उसके भाई यश के साथ घर आई. वंशिका ने घर में घुसते ही मां से अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी और कहने लगी कि "यह मकान व प्लाट मेरा है". विरोध करने पर वंशिका ने मां के साथ हाथापाई की, जिसके बाद हिमांशु और यश ने भी मां और बहन शिखा के साथ मारपीट की. इस दौरान वंशिका द्वारा मां को पीटने और गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ है. 

Advertisement

पुलिस के जाने के बाद धमकी

सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर आई और समझाकर चली गई. इसके बाद वंशिका, हिमांशु और यश ने परिवार को धमकी दी कि अगर मकान और प्लॉट का बैनामा हिमांशु के नाम नहीं किया गया, तो वे मौका मिलते ही जान से मार देंगे.

पीड़ित मां बंटी ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर वंशिका, हिमांशु और यश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार की जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है. पीड़िता मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement