UP: शादी के 12 घंटे बाद सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, दोस्तों के साथ मिठाई लेने गया था बाजार

बरेली में शादी के 12 घंटे बाद ही दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई. दोस्तों के साथ मिठाई लेने गए दूल्हे की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना में तीन घायल भी हुए. दूल्हे मौत की खबर मिलते ही दुल्हन बेहोश हो गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

Advertisement
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के 12 घंटे बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने दोस्तों के साथ मेहमानों के लिए मिठाई लेने गया था. रास्ते में दूल्हे की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement

मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है. उनके बेटे सतीश की शादी गुरुवार को मीरगंज के संग्रामपुर गांव की स्वाति से हुई थी. शादी के बाद जब परिवार घर पहुंचा, तो रात में कुछ मेहमानों के लिए मिठाई की जरूरत पड़ी. इसी दौरान दूल्हा अपने दोस्तों के साथ कार से बाजार निकला, लेकिन मिठाई के बदले मौत की खबर घर पहुंची.

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार

यह हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई. सतीश, रोहित और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दूल्हे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई दुल्हन

Advertisement

सतीश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया. जब यह खबर परिवार को मिली तो घर में मातम छा गया. दुल्हन यह खबर सुनकर बेहोश हो गई और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement