यूपी: ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, पेड़ से भिड़ने के बाद तीन बच्चे घायल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निजी स्कूल की बस का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें लगभग 20 बच्चे सवार थे. बस डिवाइडर से टकराकर पेड़ से भिड़ गई, जिससे तीन बच्चों सहित ड्राइवर और हेल्पर को चोटें आई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस का एक्सीडेंट ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस का एक्सीडेंट

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा हुआ. गुरुवार सुबह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निजी स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा तब हुआ जब हनुमान मूर्ति से बिसरख की ओर जाने वाली सड़क पर बस जा रही थी. जानकारी के अनुसार, बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ में जाकर भीड़ गई. इस दौरान बस में 17 बच्चे सवार थे, जिनमें तीन बच्चों को चोट लगी है. बस के ड्राइवर और हेल्पर को चोटें आई हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में स्थित अंजया (13), कुशांक (12), शौर्य (16), संस्थिता (6) और बस चालक भगवान सिंह (48) घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, खुदाई करने के दौरान हुआ हादसा

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. इस बीच, घटना की जानकारी मिलने के बाद घबराए हुए पैरेंट्स मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्कूल प्रशासन और बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पैरेंट्स ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की मांग की है.

स्कूल बस को क्रेन की मदद से घटनास्थल से हटाया गया. क्षतिग्रस्त हुए बस को बनाने के लिए वर्कशॉप भेजा गया.

इनपुट: अरुण त्यागी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement