फर्रुखाबाद में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, खुदाई करने के दौरान हुआ हादसा

यूपी के फर्रुखाबाद में दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक प्लॉट में खुदाई का काम चल रहा था और पास की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी. मृतकों की पहचान इशरत और रंजीत के रूप में हुई है. उन्हें मलबे से निकालकर तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • फर्रुखाबाद,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक प्लॉट में खुदाई का काम चल रहा था और पास की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खुदाई का काम राघव दुबे के प्लॉट में चल रहा था, इसी दौरान बगल के प्लॉट, जो एक रिटायर्ड फौजी का बताया जा रहा है उसकी बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई. दीवार के गिरते ही वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बचाव कार्य के दौरान दो मजदूर इशरत और रंजीत को मलबे से निकालकर तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आलोक प्रियदर्शी और एसडीएम सदर रजनीकांत पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. इसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement