पैसे चुरा लेता था पोता, इसलिए दादा ने कर दी हत्या... झांसी में 8 वर्षीय बच्चे के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

झांसी में एक 8 वर्षीय बच्चे का शव घर के भूसे वाले कमरे से बरामद हुआ था. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पोते की हत्या की बात कबूल ली है.

Advertisement
दादा ही निकला पोते का हत्यारा. (Photo: Representational ) दादा ही निकला पोते का हत्यारा. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • झांसी,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

झांसी में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 8 वर्षीय पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एक एजेंसी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसका पोता कभी-कभी पैसे चुरा लेता था. पुलिस के अनुसार सरमन (50) अपनी बहू चंद्रमुखी को घर से बाहर निकालना चाहता था. क्योंकि वह अक्सर उसकी पत्नी शांति देवी से झगड़ा करती थी.

Advertisement

स्थानीय लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम को चकरा गांव के राजेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि उसका 8 वर्षीय बेटा मुकेश दोपहर 1 बजे से लापता है. गुमशुदगी की रिपोर्ट पर बच्चे की तलाशी शुरू की गई है. बाद में उसी रात, मुकेश का शव उसके घर के अंदर एक भूसे के ढेर से बरामद किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

 यह भी पढ़ें: गोंडा: ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, 11वीं के छात्र ने की थी हत्या, वजह कर देगी हैरान

हत्या के बाद भूसे में छिपा दिया था शव

जांच के दौरान बच्चे के दादा पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने लड़के की हत्या करना कबूल कर लिया. सरमन ने पुलिस को बताया कि वह मुकेश को डांट रहा था और गुस्से में आकर उसने उसका गला घोंट दिया और बाद में पकड़े जाने से बचने के लिए शव को भूसे में छिपा दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सरमन को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 238 (किसी अपराधी को सजा से बचाने के लिए सबूत मिटाना या झूठी जानकारी देना) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement