मंच से अचानक मुंह के बल गिरे बृजभूषण शरण सिंह, पूरा वाकया कैमरे में कैद, देखें वीडियो

यूपी के गोंडा में बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने 69वें जन्मदिन पर आयोजित राष्ट्र कथा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ते समय उनके पैर का साउंड बॉक्स में फंसने से वह गिर गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
मंच की रेलिंग और साउंड बॉक्स में उलझकर गिरे बृजभूषण शरण सिंह (Photo: ITG/ Anchal Shrivastava) मंच की रेलिंग और साउंड बॉक्स में उलझकर गिरे बृजभूषण शरण सिंह (Photo: ITG/ Anchal Shrivastava)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपना 69वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर राष्ट्र कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक और स्थानीय जनसमूह मौजूद था.

कार्यक्रम के दौरान एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला जब बृजभूषण शरण सिंह मंच पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. वह दाहिनी ओर से मुख्य मंच पर चढ़ रहे थे. मंच पर लगी रेलिंग पार करने के बाद उनका पैर साउंड बॉक्स में फंस गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह मंच पर गिर पड़े. यह पूरी घटना मंच के पास मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली.

Advertisement

वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को जल्दी संभाला और फिर उठकर सीट पर बैठ गए. हालांकि इस घटना के कारण कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए रुका, लेकिन फिर स्थिति सामान्य हो गई. घटना में किसी भी तरह की उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी.

लोगों का यह भी कहना है कि मंच के पास रखे तकनीकी उपकरण और साउंड सिस्टम के वजह से यह हादसा हुआ. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल हो जाने के बाद कई यूजर्स ने इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर साझा किया. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: सैकड़ों गाड़ियों का काफिला, JCB से बरसे फूल, गोंडा से अयोध्या तक हलचल... जन्मदिन पर बृजभूषण सिंह का 'दबदबा'

फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह या उनके कार्यालय की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. प्रशासन और आयोजकों की तरफ से भी इस घटना पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

इस तरह यह घटना केवल एक वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement