'फिलिस्तीन के लिए पैसे दो, नहीं तो फतवा जारी कर दूंगा', बिजनौर के इमाम पर FIR, धमकी देकर उगाही का आरोप

शिकायतकर्ता इरशाद ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम जकी पुत्र ऐजाज खान है, जो मूलतः देवबंद (सहारनपुर) का निवासी है, वह अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोगों से जबरन वसूली कर रहा है. आरोप है कि जकी फिलिस्तीन-गाजा के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. वह फतवे की धमकी देकर पैसा ले रहा है.

Advertisement
बिजनौर का आरोपी इमाम जकी खान बिजनौर का आरोपी इमाम जकी खान

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक व्यक्ति पर फतवे की धमकी देकर आम जनता से अवैध रूप से धन वसूली करने का आरोप लगा है. इस बाबत एक स्थानीय निवासी इरशाद ने शेरकोट थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोपी स्थानीय मस्जिद का इमाम बताया जा रहा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता इरशाद ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम जकी पुत्र ऐजाज खान है, जो मूलतः देवबंद (सहारनपुर) का निवासी है और वर्तमान में शेरकोट कस्बे के कायस्थान मोहल्ले में रह रहा है, वह अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोगों से जबरन वसूली कर रहा है. 

Advertisement

शिकायतकर्ता का कहना है कि जकी खान लोगों को धमकाता है कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वह उनके खिलाफ फतवा जारी करवा देगा. इसी डर के चलते वह स्थानीय लोगों से जबरन पैसे मांग रहा है. इरशाद का यह भी कहना है कि आरोपी ने उससे भी जबरन पैसे मांगने की कोशिश की और दावा किया कि ये पैसे फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए भेजे जा रहे हैं. 

इरशाद का आरोप है कि जकी पहले भी कई अन्य लोगों से इसी प्रकार की धमकी देकर धन वसूल चुका है. उन्होंने थाना अध्यक्ष से मांग की है कि जकी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का वातावरण समाप्त हो सके. 

क्षेत्रीय जनता में इस घटनाक्रम के बाद चिंता का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस अब इस शिकायत की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही कर रही है. लोगों के मुताबिक, इमाम जकी खान ने धमकी में कहा- "फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए पैसे दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ फतवा जारी करवा दूंगा." फिलहाल, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement