नए बॉयफ्रेंड के साथ मिल लड़की ने पुराने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, ये थी हत्या की वजह

यूपी के वाराणसी में एक युवती ने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी की हत्या कर दी. युवती ने पुराने प्रेमी के लगातार परेशान करने के बाद उसकी हत्या की योजना बनाई. नए बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर लड़की ने युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव को हाइवे किनारे छोड़ दिया.

Advertisement
नए बॉयफ्रेंड संग मिलकर युवती ने की पुराने प्रेमी की हत्या नए बॉयफ्रेंड संग मिलकर युवती ने की पुराने प्रेमी की हत्या

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवती ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक की पूर्व प्रेमिका, उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.

हाइवे किनारे मिली थी युवक की लाश

दरअसल वाराणसी से सटे  चंदौली में हाइवे किनारे देवांश यादव नाम के एक शख्स का शव मिला था. पुलिस ने जब इस हत्या की जांच शुरू की तो यह प्रेम प्रसंग का मामला निकला. इसके बाद वाराणसी की भेलूपुर थाने की पुलिस ने देवांश की पूर्व प्रेमिका अनुष्का तिवारी, उसके प्रेमी राहुल सेठ और एक अन्य साथी सादाब को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मृतक के साथ लिव इन में रह चुकी थी प्रेमिका

पुलिस के अनुसार देवांश और अनुष्का बचपन से ही एक साथ पढ़ते थे और उन्होंने कानपुर के सरस्वती इंटर कॉलेज में 12वीं तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद दोनों कुछ साल तक लिव इन में भी रहे लेकिन फिर किसी बात पर दोनों में अनबन हो गई और वो अलग हो गए. 

वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि चूंकि देवांश अनुष्का को काफी परेशान करता था इसलिए अनुष्का ने अपने नए प्रेमी राहुल और उसके साथी सादाब के साथ मिलकर देवांश को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. राहुल और अनुष्का वाराणसी में ही एक-दूसरे से मिले थे.

मुलाकात के बहाने बुलाकर की हत्या

मुलाकात के बहाने अनुष्का ने देवांश को वाराणसी मिलने के लिए बुलाया और फिर उसे कार में बैठा लिया. उस कार को सादाब चला रहा था. पहले अनुष्का ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर देवांश को पिला दिया और जब वो बेहोश हो गया तो चंदौली के अलीनगर ले जाकर हाइवे किनारे रात में राहुल सेठ ने गोली मार दी.

Advertisement

इस दौरान देवांश को मारने में कार में रखे पेचकस का भी इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है और तीनों अभियुक्त पकड़े जा चुके है. अधिकारी ने इस केस को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement