ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट की बालकनी में बेरहमी से मारपीट और बदसलूकी की. यह पूरी घटना सामने के फ्लैट में रहने वाले एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्से और नाराजगी जताई.
आरोपी की हुई गिरफ्तारी
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक शिब्बू पुत्र इकबाल, निवासी न्यू उस्मानपुर, अरविंद नगर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है.
महिला मित्र की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
इस घटना के बाद पीड़िता ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है.
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों ने फ्लैट्स के भीतर होने वाली घरेलू हिंसा को लेकर चिंता जताई है और ऐसी घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
अरुण त्यागी