यूपी के फतेहपुर जिले में निर्माणाधीन मकान के 15 फीट गहरे सीवर टैंक से युवती की लाश मिली है. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. साथ ही चेहरा ईंट से कुचला हुआ था. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मामले के खुलासे के लिए एसओजी और पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दसवां मील के पास का है. यहां एक मकान का निर्माण चल रहा है. एक हफ्ते बाद काम पर लौटे मजदूर सुबह मकान में पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि मकान के सीवर टैंक में युवती की नग्न अवस्था में लाश पड़ी है. इसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- सरप्राइज देने के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से काट दिया गला
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को निकलवाया. इस दौरान शरीर पर कपड़े नहीं थे. एक हाथ भी टूटा हुआ था. साथ ही ईंट से चेहरे को कुचला गया था. पुलिस ने मौके पर पड़े मिले मृतका के कपड़ों को सुपुर्दगी में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस घटना को लेकर एएसपी फतेहपुर विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना ललौली क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव में बांदा सागर मार्ग पर राकेश गुप्ता के अर्द्धनिर्मित घर के सामने सीवर टैंक से युवती की लाश मिली है. उसकी उम्र करीब 24 साल है. शिनाख्त की कोशिश और आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है.
नीतेश श्रीवास्तव