Bihar Crime: सरप्राइज देने के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से काट दिया गला

पुलिस ने बताया कि मृतका और आरोपी एक ही कोचिंग में पढ़त रहे थे. आरोपी ने लड़की को सरप्राइज देने के बाहने मदूरना पहाड़ी पर बुलाया और चाकू से उसका गला काट दिया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के सिर को एक बैग में रखा और अपनी कोचिंग के पास खंडहर नुमा घर के मौजूद कुएं में फेंक कर फरार हो गया. 

Advertisement
प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

रंजन कुमार त्रिगुण

  • कैमूर ,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

बिहार के कैमूर जिले में मिली एक युवती की सिर कटी लाश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या हुई. जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी पहाड़ी के पास खेतनुमा गड्ढे में गुरुवार 11 जनवरी को एक युवती का शव पुलिस को पड़ा मिला था.   

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतका और आरोपी एक ही कोचिंग में पढ़त रहे थे. आरोपी ने लड़की को सरप्राइज देने के बाहने मदूरना पहाड़ी पर बुलाया और चाकू से उसका गला काट दिया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के सिर को एक बैग में रखा और अपनी कोचिंग के पास खंडहर नुमा घर के मौजूद कुएं में फेंक कर फरार हो गया. आरोपी की पहचान पठान टोला का रहने वाले सलीम कुरैशी के तौर पर है. 

चाकू से प्रेमिका का गला काटा और कुएं में फेंक दिया

इस मामले पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया 11 जनवरी को एक युवती का कटा सिर मदूरना पहाड़ी के पास गड्ढे नुमा खेत से बरामद किया. मृतका के पास एक पर्चा भी मिला था. जिस पर पुलिस को डाइवर्ट करने के लिए उसके एक रिश्तेदारों को हत्या का आरोपित बताया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए चैनपुर शहर के पठान टोला के सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि दूसरे लड़के के शक में उसने लड़की की हत्या की थी. इस पूरी घटना का खुलासा करने के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने का घोषणा की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement