गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार का कहर, मॉर्निंग वॉक के दौरान चार लोगों को कुचला, 3 की मौत

गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक करते समय चार लोगों को कुचल दिया. जिससे तीन की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार. (Photo: Mayank Gaur/ITG) हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार. (Photo: Mayank Gaur/ITG)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सिहानीगेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग कट पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं घटना के बाद आरोपी कार चालक, कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह की सैर पर निकलीं तीन महिलाओं की एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि एक पुरुष घायल हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे जीटी रोड पर राकेश मार्ग के पास हुई. मृतकों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के न्यू कोटगांव निवासी मीनू प्रजापति (56), कमलेश (55) और सावित्री देवी (60) के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान शतम विहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा (47) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा... तेज रफ्तार कार ने 6 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर हो गई मौत

काफी स्पीड में थी कार

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (सिटी) धवल जायसवाल ने बताया कि कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. जिसे जब्त कर लिया गया है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक का पता लगाने व उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. जल्द ही आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी. टक्कर लगते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. लोगों ने कार चालक को पकड़ना चाहा, लेकिन कार चालक फरार हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement