गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 इलाके में रोडरेज की घटना सामने आई है. यहां कार सवार दबंगों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर डाली. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कार से पीड़ित की बाइक की मामूली टक्कर हो गई थी. इसके बाद कार सवार युवकों ने बेरहमी से बाइक सवार की पिटाई कर दी थी. घटना से जुड़े वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार से बाइक की मामूली टक्कर के बाद गुस्साए कार सवार युवकों ने दबंगई दिखाते हुए बाइक सवार युवक की पिटाई शुरू कर दी.
यहां देखिए वीडियो...
पीड़ित युवक को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा गया. इस दौरान युवक दर्द से कराहता रहा, चीखता और चिल्लाता रहा. मगर, वहां मौजूद भीड़ में से कोई भी उसे बचाने के लिए सामने नहीं आया. कार सवार युवकों ने पीड़ित युवक को पीटकर नाले में फेंक दिया. हालांकि, नाले में पड़ी शेड की वजह से युवक नाले में गिरने से बच जाता है.
इस दौरान युवक दर्द से लगातार कराहता दिख रहा था. यह हाल तो तब हैं, जब सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की लगातार बात कही जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. सैकड़ों लोगों के सामने युवक की बेइंतहा पिटाई की जा रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
अब इस वीडियो को वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और पीड़ित बाइक सवार युवक मुद्दवीर सैफी की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित युवक पसोंडा इलाके का रहने वाला है और पेशे से कार पेंटर का काम करता है. युवक अपने एक साथी के साथ अपनी बाइक पर यहां से गुजर रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक मारपीट करने वाले युवकों की कार से मामूली रूप से टकरा गई थी.
मयंक गौड़