गाजियाबाद में वांटेड आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने की फायरिंग, सिपाही की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वांटेड आरोपी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

अरविंद ओझा / मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वांटेड आरोपी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. बताया जाता है कि भीड़ ने एक कॉन्स्टेबल को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि इस दौरान हुई पत्थरबाजी में 2 से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम एक वांटेड आरोपी को पकड़ने गई थी. मसूरी इलाके में पुलिस ने जैसे ही रेड करना शुरू किया भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. आरोप है कि भीड़ की तरफ से फायरिंग भी की गई. जिसमें कॉन्स्टेबल सौरभ को गोली लगी और वो घायल हो गए.

Advertisement
मृतक कॉन्स्टेबल सौरभ गोयल

यह भी पढ़ें: जौनपुर में पुलिस टीम को बंधक बनाने का प्रयास, सिपाही ने लहराई पिस्टल तब बची जान, 5 आरोपी गिरफ्तार

सौरभ को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.भीड़ के हमले में 2 से 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है. घायल सभी पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: वारंटी को गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल

गाजियाबाद पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है . पुलिस ने बताया कि वांटेड आरोपी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ ने फायरिंग भी कर दी. जिससे एक गोली कॉन्स्टेबल को लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर भीड़ द्वारा पत्थरबाजी भी की गई. जिसमें 2 से 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, वांटेड आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement