क्रिकेटर यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद पुलिस यौन शोषण मामले में दर्ज करेगी पीड़िता का बयान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. यह FIR गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई है.

Advertisement
क्रिकेटर यश दयाल (फाइल फोटो) क्रिकेटर यश दयाल (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसे में पुलिस अब क्रिकेटर और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दयाल (27) के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में रविवार को बीएनएस धारा 69 (शादी का झूठा वादा सहित धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब पीड़िता का बयान दर्ज करेगी. पीड़िता का 164 का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाया जाएगा और मेडिकल करवाया जाएगा. पीड़िता ने यश दयाल से जुड़े कुछ सबूत भी दिए हैं. जिसे पुलिस वेरिफाई कर रही है. पीड़िता जो बयान मजिस्ट्रेट के सामने देगी, उसके आधार पर आगे का प्लान ऑफ एक्शन पुलिस तय करेगी.

यह भी पढ़ें: 'परिवार ने बहू माना, फिर भी यश दयाल के अन्य लड़कियों से संबध', पीड़िता ने FIR में लगाए कई गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी कहानी

एफआईआर (FIR) में BNS 69 धारा लगाई गई है. जिसमें 10 साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है. धारा गैरजमानती भी है. आपको बता दें कि यह कार्रवाई 21 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के माध्यम से एक महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद की गई.

Advertisement

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिस क्रिकेटर के साथ वह पांच साल से रिलेशनशिप में थी, उसने उसका शारीरिक शोषण किया. इंदिरापुरम निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने पिछले पांच सालों से उसका यौन शोषण किया और उससे शादी करने का वादा किया. आईजीआरएस पोर्टल पर अपनी शिकायत के बाद महिला ने 24 जून को इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और यह वायरल हो गया.

27 जून को वह पुलिस से मिली और एक लिखित शिकायत दी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया है. उसने अपनी शिकायत की सत्यता को सत्यापित करने के लिए मोबाइल कॉल, चैट, स्क्रीन शॉट, वीडियो कॉल जैसे सबूत पेश किए. सभी तथ्यों का अवलोकन करने के बाद अब पुलिस आगे की जांच करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement