गाजियाबाद में पकड़ी गई 1.57 लाख कफ सिरप की खेप का वाराणसी कनेक्शन आया सामने, 28 दवा कारोबारी NDPS एक्ट में नामजद

गाजियाबाद में पकड़ी गई कफ सिरप की 1.57 लाख शीशियों की खेप ने वाराणसी में बड़ा नेटवर्क उजागर कर दिया है. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने 27 फर्मों के 28 कारोबारियों पर NDPS एक्ट में मामला दर्ज कराया है. झारखंड के शैली ट्रेडर्स से जुड़े इस नेटवर्क पर फर्जी बिलिंग, अवैध डायवर्जन और नशे के लिए सिरप सप्लाई करने का गंभीर आरोप है.

Advertisement
वाराणसी में कफ सिरप बड़ा नेटवर्क उजागर (Photo: Representational) वाराणसी में कफ सिरप बड़ा नेटवर्क उजागर (Photo: Representational)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

गाजियाबाद में हाल ही में पकड़ी गई करोड़ों रुपये की 1 लाख 57 हजार कफ सिरप की बड़ी खेप का कनेक्शन वाराणसी से जुड़ा मिला है. इस सिलसिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने वाराणसी के कोतवाली थाने में 27 फर्मों के 28 दवा कारोबारियों पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस कार्रवाई से न केवल वाराणसी बल्कि पूरे पूर्वांचल के दवा व्यापार में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

जांच में सामने आया है कि फैंसीडिल कफ सिरप का निर्माण बंद होने के बावजूद लगभग 100 करोड़ रुपये की सिरप की खेप स्टॉक की जा रही थी. इसे झारखंड, बिहार और यूपी में घुमाने के बाद नशे के उपयोग के लिए विदेश तक भेजा जा रहा था. ड्रग विभाग को शक है कि इस पूरे सिंडिकेट का मुख्य सरगना वाराणसी से ही ऑपरेट कर रहा था.

पकड़ी गई करोड़ों रुपयों की कफ सिरप की खेप

सूत्रों के अनुसार झारखंड के रांची स्थित शैली ट्रेडर्स नाम की फर्म सुपर स्टॉकिस्ट थी. इसी फर्म ने वाराणसी के 93 मेडिकल स्टोर्स को करीब 84 लाख फैंसीडिल सिरप सप्लाई की थी. जांच में पाया गया कि वाराणसी की 9 फर्म मौके पर बंद थीं, जबकि कुछ फर्मों के पास स्टॉक का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. कई जगह फर्जी बिलिंग और अवैध डायवर्जन के सबूत भी मिले हैं.

Advertisement

ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली के मुताबिक फैंसीडिल में कोडिन होता है, जिसका दुरुपयोग नशे के रूप में किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कई फर्मों ने भारी मात्रा में सिरप खरीदा, लेकिन बिक्री के रिकॉर्ड नहीं मिले. इससे साफ है कि सिरप बाजार में मरीजों तक नहीं पहुंच रहा था, बल्कि सीधे नशे के नेटवर्क में भेजा जा रहा था. उन्होंने बताया कि शैली ट्रेडर्स और उसके मालिक पर अवैध सप्लाई का शक गहरा है.

CDR और दस्तावेजों की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, कोतवाली के एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि सभी आरोपियों के CDR और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अन्य जिलों में दर्ज FIR को भी जांच में शामिल किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि यह अंतर्राज्यीय सिंडिकेट वर्षों से सक्रिय हो सकता है. आगे भी कई और नाम सामने आने की संभावना है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement