'थप्पड़' का लिया बदला... युवक ने दोस्त का किया मर्डर, सात महीने से ढूंढ रहा था मौका

पुलिस ने सुशील से पूछताछ की थी. सुशील ने कहा था कि रामनारायण उसके घर आया जरूर था, लेकिन शराब पीने के बाद यहां से चला गया था. सुशील की बातों पर पुलिस को शक हुआ. उस पर नजर रखी गई. मंगलवार को वह अपने घर के पास टहल रहा था. पुलिस को उसके हावभाव पर शक हुआ था.

Advertisement
दोस्त के हत्यारे, पुलिस की गिरफ्त में (Photo Aajtak). दोस्त के हत्यारे, पुलिस की गिरफ्त में (Photo Aajtak).

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

छोटे-छोटे झगड़े भी बड़ा रूप ले लेते हैं, बदला लेने की चाह में हत्या कर दी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है. यहां पर एक युवक का अपने दोस्त से सात महीने पहले मामूली झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने दोस्त को दो थप्पड़ जड़ दिए थे. बात आई-गई हो गई थी. अब महीनों बाद उसी दोस्त ने युवक की हत्या कर दी. शव बोरे में पैक कर दिया था. ठिकाने लगाने की तैयारी थी कि तभी पुलिस ने आरोपी और हत्या में उसका साथ देने वाले तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल, मामला 24 सितंबर का है. 30 साल का रामनारायण अपने दोस्त सुशील के बुलाने पर घर से चला गया था. देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं आया था और परिवार वालों के उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली थी. उसके  गुम होने शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. साथ ही दोस्त सुशील के बारे में पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया था. 

आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह

पुलिस ने सुशील से पूछताछ की थी. सुशील ने कहा था कि रामनारायण उसके घर आया जरूर था, लेकिन शराब पीने के बाद यहां से चला गया था. सुशील की बातों पर पुलिस को शक हुआ. उस पर नजर रखी गई. मंगलवार को वह अपने घर के पास टहल रहा था. पुलिस को उसके हावभाव पर शक हुआ. उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. 

Advertisement

थप्पड़ का लेना था बदला, शराब पिलाई और मार डाला

इस दौरान सुशील ने दोस्त रामनारायण की हत्या करने की बात कबूल की. उसने बताया कि सात साल पहले शराब पीने के दौरान रामनारायण से उसका झगड़ा हुआ था. उसने मुझे दो थप्पड़ मारे थे. मैं तभी से उससे बदला लेने की फिराक में था. 24 सितंबर को मैंने उसे शराब पीने घर पर बुलाया. मेरे तीन दोस्त अंकित, शिवम और रंजीत पहले से घर में मौजूद थे. सभी ने शराब पी.

रामनारायण को खूब शराब पिलाई फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर रख दिया था. हमने सोचा था कि रात के अंधेरे में शव को ठिकाने लगा देंगे, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था. आज शव को बक्से में रखा था. प्लानिंग थी कि बक्से को रिक्शे से ले जाएंगे और शव को कहीं पर ठिकाने लगा देंगे. मगर, पकड़े गए.

चारों आरोपी गिरफ्तार, शव किया गया बरामद: एडीसीपी

मामले पर जानकारी देते हुए एडीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि बदला लेने की नीयत से युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी मृतक के दोस्त थे. शव भी बरामद किया गया, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement