UP: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर कसा शिकंजा, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कुर्क किया घर 

उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क कर दी है. नौतनवा स्थित अमरमणि त्रिपाठी के घर को सील कर दिया गया है. बस्ती की स्पेशल MP-MLA कोर्ट अमरमणि त्रिपाठी को फरार घोषित कर चुकी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी MP-MLA कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था. 

Advertisement
पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क करती बस्ती पुलिस. पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क करती बस्ती पुलिस.

अमितेश त्रिपाठी

  • महाराजगंज,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नौतनवा स्थित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति को आज बस्ती पुलिस ने सीज कर दिया. साल 2001 में बस्ती के व्यापारी राहुल मद्देशिया के अपहरण मामले में लगातार फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि के खिलाफ बस्ती की MP-MLA कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. उनके हाजिर न होने की वजह से अमरमणि की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ था.

Advertisement

हालांकि, इस मामले में MP-MLA कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमरमणि हाई कोर्ट गए थे. मगर, वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इसके बाद बस्ती की स्पेशल MP-MLA कोर्ट ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को अमरमणि की संपत्तियों को जल्द कुर्क करने का आदेश दिया. इसके बाद आज अमरमणि की संपत्ति को सील कर दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- UP: ‘पीएम गंगा पुत्र, तो मैं शिखंडी... हमें भी अपनाना पड़ेगा’, बोलीं काशी से चुनाव लड़ रहीं हिमांगी सखी

अपहरण के केस में हैं आरोपी 

बताते चलें कि 6 दिसंबर 2001 को बस्ती के व्यापारी राहुल मद्देशिया अपहरण हो गया था. इस मामले में कोतवाली में केस दर्ज हुआ. पुलिस ने इस मामले में अमरमणि समेत कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया था. आरोप है कि जिस मकान से अपहृत राहुल मद्देशिया बरामद हुआ था. वह तत्कालीन मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का था.

Advertisement

इसके बाद अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ 24 अक्टूबर 2011 को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. मगर, वह कोर्ट में पेश ही नहीं हुए. इसके बाद की बार नोटिस भी भेजा गया था. आखिरकार कोर्ट ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिया था. गौरतलब है कि कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली थी. उस केस में अमरमणि की सजा माफ होने के बाद वह अगस्त 2023 में जेल से रिहा हो गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement